एस बी टी विद्यालय में यातायात जागरूकता के तहत बच्चों को दिलाया गया शपथ दुर्घटना से बचने के लिए यातायात नियमों की जानकारी है जरुरी: चेयरमैन एम एन त्रिपाठी गौरी बाजार, देवरिया। गौरी बाजार क्षेत्र के बिशनपुरा बखरा में स्थित एस बी टी पब्लिक स्कूल में "यातायात जागरूकता" के तहत बच्चों को सड़क पर चलने के नियमों से संबंधित बातों का शपथ दिलाया गया। इस कार्यक्रम में विद्यालय के चेयरमैन एम एन त्रिपाठी ने बच्चों को सड़क पर चलने से संबंधित कुछ जरुरी नियमों के प्रति बच्चों को शपथ दिलाते हुए उन्हें जागरूक किया कि वे खुद इन नियमों का पालन करें तथा अपने आस पास के लोगों व घर वालों को भी बताएं। उन्होंने कहा कि हमें हर हाल में सड़क के नियमों का पालन करना चाहिए। जैसे दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट तथा चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट अवश्य लगाएं। शराब पीकर गाड़ी न चलाएं। सड़क पर दुर्घटनाग्रस्त लोगों की सहायता करें। एंबुलेंस व फायर ब्रिगेड गाड़ियों को रास्ता दें। सड़क के बायीं ओर चलें। यदि सड़क पर कोई दुर्घटना हो जाए तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। बच्चों ने भी इन बातों को बड़े ध्यान से सुना तथा इन नियमों के पालन करने का संकल्प लिया। इस कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य दिवाकर पाण्डेय,उप प्रधानाचार्य एस पी बिंद, मुख्य समन्वयक अंबरीश त्रिपाठी,प्रशासक अबू दानिश व शिक्षकगण तथा सभी शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे।